कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते तेलंगाना सरकार ने 30 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 11:40 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को 30 मई तक के लिए बढ़ा दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि 12 मई को लागू किया गया लॉकडाउन 22 मई को समाप्त होने वाला था। 
PunjabKesari
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 30 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से फोन पर बात की और उनके विचार सुने। कैबिनेट मंत्रियों की राय लेने के बाद मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाने का फैसला किया।'' 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार से लॉकडाउन बढ़ाने के लिए आदेश जारी करने को कहा। विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्री कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में व्यस्त हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ने 20 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News