तेलंगाना के CM केसीआर ने दिव्यांगजनों के लिए 4,016 रुपए पेंशन राशि को दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 12:20 AM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिव्यांग जनों को वित्तीय सुरक्षा के रूप में प्रदान की जाने वाली पेंशन राशि में 1000 रुपए बढोत्तरी की घोषणा की है। 

के चंद्रशेखर राव ने पेंशन राशि में बढोत्तरी संबंधित फाइल को मंजूरी प्रदान की है। विकलांग जनों के पेंशन में 1,000 रुपए की बढोत्तरी की घोषणा की गई है। इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने शनिवार को आदेश जारी किया है। अभी हर महीने 3,016 रुपए पेंशन दिव्यांगों को मिल रहा है, इसमें बढ़ोतरी के साथ अब 4,016 रुपए पेंशन दी जाएगी। 

गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार देश के अन्य राज्य की तरह विकलांगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। सबसे अधिक पेंशन प्रदान करने वाले राज्य के रूप में तेलंगाना अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News