तेजस्वी यादव का पलटवार, विपक्ष का काम केवल आलोचना करना

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 06:11 PM (IST)

हाजीपुर: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विकास कार्यो को लेकर विपक्षी दलों के लगातार जारी हमलों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों का एकमात्र काम सरकार की आलोचना करना रह गया है। यादव ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि महागठबंधन सरकार राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। आमलोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार राज्य में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण करा रही है। इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी कार्य किए जा रहे हैं। 

विपक्षी दलों को प्रदेश में किए गए जा रहे विकास कार्य नजर नहीं आते हैं क्योकिं उनका एकमात्र काम सरकार की आलोचना और झूठी बयानबाजी करना रह गया है। उप मुख्मयंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को जनवितरण प्रणाली की दुकानों में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। इससे पहले भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए गए हैं। महिलाओं को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो का उल्लेख भी किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News