Online क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी टीचर, बोली-आपको देखने की इच्छा...और पल में हो गई मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कासरगोड जिले के कल्लर में एक निजी स्कूल की टीचर को, अपने फोन पर ऑनलाइन क्लास में पढ़ाते समय बेचैनी हुई और वह बेहोश हो गईं तथा कुछ ही मिनट बाद उनका निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात गणित पढ़ा रही टीचर ने कुछ ही देर पहले अपने छात्रों को देखने की इच्छा जाहिर की थी। अडोटुकया स्थित गवर्नमेंट वेलफेयर लोअर प्राइमरी स्कूल की टीचर माधवी सी तीसरी कक्षा के छात्रों को गणित पढ़ा रही थीं लेकिन बेचैनी के बाद उन्हें क्लास खत्म करनी पड़ी।

 

टीचर के मोबाइल फोन में ऑनलाइन क्लास की रिकॉर्डिंग अब उनके रिश्तेदारों और छात्रों के लिए एक दर्दनाक याद बन गई है। पढ़ाते समय अचानक माधवी को बेचैनी और सांस लेने में कठिनाई हुई, और फिर खांसी आने लगी। रिकॉर्डिंग में टीचर को छात्रों से यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि अगले हफ्ते स्कूल फिर से खुल जाएंगे और वह सभी छात्रों को देखना चाहती हैं। माधवी ने छात्रों को होमवर्क देकर अचानक क्लास खत्म कर दी। कुछ देर बाद घर आए एक रिश्तेदार ने माधवी को बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा देखा। वह माधवी को पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने माधवी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि टीचर की आकस्मिक मौत का कारण उच्च रक्तचाप हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News