TDP को झटका, एक और विधायक ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 10:17 PM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को झटका देते हुए उसके एक और विधायक ने सोमवार के पार्टी छोड़ने के संकेत दिए। गुंटूर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक मड्डाली गिरि ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि कागजों पर विभानसभा में टीडीपी के अभी 23 विधायक ही रहेंगे लेकिन व्यवहारिक रूप से उसके दो विधायक कम हो गए हैं। 

गिरि अयोग्य घोषित होने से बचने के लिए तत्काल सत्तारूढ़ दल वाएसआर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए लेकिन वह तेदेपा के एक और विधायक वल्लभनेनी वामसी की तरह पार्टी छोड़ने के लिए सुरक्षित रास्ते की तलाश में हैं। वामसी को विधानसभा में'असंबद्ध' विधायक माना गया है। वामसी को तेदेपा ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उन्हें विधानसभा में असंबद्ध विधायक माना गया और सदन में बैठने के लिए अलग सीट दी गई है। पहली बार विधायक बने गिरि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि जगन मोहन रेड्डी सरकार की नीतियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह शानदार ढंग से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News