टाटा मेमोरियल अस्पताल ने नवजोत सिद्धू के कैंसर इलाज के दावों को किया खारिज, कहा- कोई वैज्ञानिक आधार नहीं

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 11:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञों ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अपनी पत्नी के स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बारे में किए गए दावों का विरोध किया है। सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने आहार और जीवनशैली में बदलाव करके अपने कैंसर को ठीक किया है। सिद्धू का कहना था कि उन्होंने विशेष आहार और घरेलू उपायों जैसे नीम, हल्दी, और कुछ खास जूस का सेवन किया, जो उनके अनुसार कैंसर कोशिकाओं को "भूखा" रखते हैं।

हालांकि, टाटा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. सी.एस. प्रमेश और 262 ऑन्कोलॉजिस्ट्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस प्रकार के दावों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। उन्होंने कहा, "इन आहारों और घरेलू उपायों का कैंसर पर कोई प्रभाव साबित नहीं हुआ है, और कैंसर के इलाज के लिए किसी भी वैकल्पिक या अप्रमाणित उपाय का पालन करना खतरनाक हो सकता है।"

PunjabKesari


बयान में यह भी कहा गया कि कैंसर का इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी, और विकिरण चिकित्सा जैसे प्रमाणित और प्रभावी उपचारों से ही किया जा सकता है। डॉक्टरों ने लोगों से आग्रह किया कि वे कैंसर के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें और इलाज में देरी न करें।

डॉ. प्रमेश ने कहा, "इन दावों पर विश्वास न करें। ये अवैज्ञानिक और निराधार हैं। सिद्धू की पत्नी का इलाज सर्जरी और कीमोथेरेपी से हुआ है, न कि हल्दी, नीम या आहार से।" सिद्धू ने अपनी पत्नी के आहार के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनका उपचार नींबू पानी, हल्दी, सेब साइडर सिरका, और पीएच 7 वाले पानी से हुआ। हालांकि, सिद्धू के इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News