स्विट्जरलैंड वूमेन पीक चैलेंज जीतीं ताशी और नुंग्शी मलिक, 4000 मीटर की दो चोटियां कीं फतेह

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुकीं पहली जुड़वा बहनें पर्वतारोही ताशी और नुंग्शी मलिक ‘स्विट्जरलैंड 100 परसेंट वुमैन पीक चैलेंज' के अंतर्गत ‘स्विस एल्प्स' पर्वतमाला पर 4000 मीटर (13,000 फीट) की दो चोटियों की चढ़ाई करके काफी उत्साहित हैं। इन दोनों ने इस चढ़ाई के अनुभव को बेहतरीन करार किया और कहा कि भविष्य में वे भी इस तरह पर्वतों को फतह करना जारी रखेंगी। इन दोनों को ‘एवरेस्ट ट्विन्स' के नाम से भी जाना जाता है।

 

देहरादून की मलिक बहनों ने कहा कि हमने इस चैलेंज का पर्वतारोहण पूरा किया है। हमने तीन दिन में तीन पर्वत- एलाहिनहोर्न (13,212 फीट), ब्रेथोर्न (13,662 फीट) और रिफेलहोर्न (9603 फीट) की चढ़ाई की। ये दोनों दुनिया की सात ऊंची चोटियों की चढ़ाई करने वाली पहली जुड़वा बहनें हैं। उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में केवल सपना देखा था, लेकिन आखिरकार हम स्विट्जरलैंड में सिर्फ महिलाओं के इस चैलेंज में पर्वतों की चढ़ाई करने में सफल रहे। यह हमारे लिए बहुत ही शानदार अनुभव था। यह काफी अच्छा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News