तरणजीत सिंह ने ग्रहण किया एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप प्रमुख का पदभार

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लेफ्टिनेंट जनरल तरणजीत सिंह ने गुरुवार को एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप-प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया है। वह विशेष बल, अंतरिक्ष और साइबर एजेंसियों के प्रभारी भी हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि भारत के तीनों सशस्त्र बलों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को नियुक्त करने की घोषणा की थी।

तीनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल को बेहतर करने के लिए सीडीएस का गठन किया गया है। भारत के रक्षा सुधार के लिए कारगिल युद्ध पर बनी कमेटी की सिफारिश के बाद इसकी मांग की जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News