तमिलनाडु में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई लोकल ट्रेन...शंटर ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब खाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (emu) को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। इस emu को व्यस्त बीच-तांब्रम मार्ग की ओर ले जाया जा रहा था।

 

दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस गुगणेशन ने कहा कि शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर एक खाली emu रेक को ले जाते समय, रेक प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया और प्लेटफॉर्म 1 को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि रेक पूरी तरह से खाली था और उसमें कोई यात्री नहीं था।

 

प्लेटफॉर्म पर किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। शंटर ने रेक से छलांग लगा दी और उसे कोई चोट नहीं आई।'' उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में प्लेटफॉर्म शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया और घटना के कारणों का आकलन करने के लिए उचित स्तर पर जांच की जाएगी। घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News