ड्राइवर को रस्सी से बांधकर बदमाशों ने हाइजैक किया ट्रक, उड़ा ले गए 15 करोड़ के फोन

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कृष्णागिरी में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां बदमाशों ने कंटेनर ट्रक को हाइजैक कर करीब 15 करोड़ की कीमत के 14 हजार 500 फोन चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। 

जानकारी मुताबिक कृष्णागिरी में बदमाशों ने मोबाइल फोन से भरे एक कंटेनर ट्रक को हाइजैक कर लिया। ट्रक चेन्नै से मुंबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने एक कार से ट्रक का पीछा किया। बदमाशों ने इसके बाद ट्रक ड्राइवर ओर क्लीनर पर हमला बोल दिया। दोनों एक रस्सी से बांधकर वे ट्रक लेकर फरार हो गए। मौके से 15 किमी आगे जाने पर उन्होंने ट्रक से माल दूसरे ट्रक में ट्रांसफर कर लिया। 

इसके बाद डीएचएल के ट्रक को वे वहीं छोड़कर फरार हो गए। ट्रक में तकरीबन 15 करोड़ की कीमत के  फोन थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दिन दहाड़े इतनी बड़ी वारदात होनी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ी करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News