तमिलनाडु के इस सैलून में कोरोना वैक्सीन लगाए हुए ग्राहकों को दी जा रही 50 फीसदी की छूट

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है, तो ऐसे में तीसरी लहर के आने की आशंकाओं को लेकर देश में टीका लगवाने के लिए देशवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के एक सैलून में कोरोना टीका लगाए हुए ग्राहकों को 50 फीसद की छूट दी जा रही है। मदुरै में स्थिति इस सैलून के मालिक कार्तिकेयन का कहना है कि वह लोगों में टीके को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नया ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें वह टीका लगाए हुए ग्राहकों को 50 फीसद की छूट प्रदान कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगावाना चाहिए।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक 81 दिनों बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले देश में सामने आए हैं। वहीं मौतों की संख्या में भी कमी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 58,419 नए मामले सामने आए हैं, वहीं बीते 24 घंटे में देशभर में 1,576 मौतें दर्ज की गई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News