सीतारमण के बयान पर बोली तापसी पन्नू, अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं...कंगना का भी आया रिएक्शन

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘‘दोबारा'' के लिए शूटिंग शनिवार को फिर से शुरू की। आयकर विभाग की उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद दोनों ने पहली बार अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। कश्यप ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने की इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए लिखा है, ‘‘सभी नफरत करने वालों को हमारी तरफ से प्यार।'' इससे पहले दिन में पन्नू ने पेरिस में एक ‘‘कथित बंगले'' और पांच करोड़ रुपए की ‘‘कथित रसीद'' और ‘‘2013 में छापे'' को लेकर तीन ट्वीट किए थे।

PunjabKesari

आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्री पन्नू और कश्यप के साथ ही उनके साझेदारों के परिसरों पर तीन मार्च को छापेमारी की थी। दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इन लोगों के यहां 2013 में भी छापे पड़े थे। व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा था कि यदि आयकर की चोरी हो रही है तो देश को इसकी जानकारी होनी चाहिए।

PunjabKesari

सीतारमण के इसी ट्वीट पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए और आयकर विभाग की 3 जांच के बारे में लिखा-‘3 दिनों में 3 चीजों की गहन तलाशी। 1. पैरिस में उस बंगले की चाबी जो मेरा है क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। 2. 5 करोड़ रुपए की रसीद जो फ्रेम करके भविष्य के लिए रखी गई है क्योंकि मैंने पहले उस पैसे को ठुकरा दिया था। 3. हमारी माननीय वित्तमंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी...इतनी सस्ती नहीं हूं अब मैं।’

PunjabKesari

वहीं तापसी के तीसरे ट्वीट से जुड़ा एक रोचक पहलू यह है कि उन्होंने अपने को ‘मैं अब सस्ती नहीं’ कहा है। अभिनेत्री कंगना रनौत पहले कई दफा तापसी पन्नू को ‘सस्ती कॉपी’ कह चुकी हैं। तापसी के ताजा ट्वीट पर कंगना ने लिखा-‘तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब बलात्कारियों की हिमायती हो...तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी के आरोप में रेड पड़ी थी। सरकार की आधिकारिक रिपोर्ट सामने आ गई है। अगर तुम अब भी शर्मिंदा नहीं हो तो उसके खिलाफ अदालत जाओ और पूरी जानकारी लेकर आओ...कम ऑन सस्ती।’ 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News