भारतीयों के लिए खुले स्विट्जरलैंड के दरवाजे, शर्तों के साथ दी गई यात्रा की अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्विट्जरलैंड ने भारतीयों को अपने देश में एंट्री की अनुमति दे दी है। हालांकि  स्विट्जरलैंड सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं और इनकी पालना के बाद ही लोगों के वहां एंट्री मिलेगी। जिन लोगों को वैक्सी की दोनों डोज लग चुकी वो स्विट्जरलैंड जा सकते हैं। फुली वैक्सीनेट लोगों का न तो कोरोना टेस्ट होगा और न ही उनको क्वारंटाइन होना पड़ेगा। देश के फेडरल काउंसिल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने बताया कि कुछ शर्तों के साथ 'हाई रिस्क' वाले देशों जैसे भारत के लोगों को भी देश में आने की अनुमति दी गई है। जिन भारतीयों ने कोविशील्ड की दोनों डोज लगवा ली है, वे स्विट्जरलैंड जा सकते हैं। हालांकि यह निश्चित होना भी जरूरी है कि टीकाकरण अच्छी सुरक्षा प्रदान करता है। लोगों को वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट दिखाना होगा।

 

कोविशील्ड को WHO से अप्रूव मिली है। बता दें कि स्विट्जरलैंड ने 26 जुलाई से अपने देश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी है। अब वहां मास्क पहनने का नियम खत्म कर दिया गया है। इसी के साथ रेस्त्रां को भी छूट दी गई है कि वो चाहे जितने मर्जी ग्राहक बिठा सकते हैं। स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों में दर्शकों को पूरी क्षमता से बुलाने की भी अनुमित दी गई है। बता दें कि स्विट्ज़रलैंड के अलावा, तुर्की उन देशों में से एक है जो भारतीय पर्यटकों का स्वागत कर रहा है। हालांकि वहां पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना होगा। मिस्र में भी भारतीय की एंट्री है लेकिन वहां जाने पर रैपिड डीएनए परीक्षण से गुजरना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News