सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे मिठाई की दुकान पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:57 PM (IST)

नोएडा: प्रतिबंधित होने के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे सेक्टर 50 स्थित मिठाई की एक दुकान के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एस सी मिश्रा ने बताया कि बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर 50 स्थित मिठाई की एक दुकान पर छापेमारी की जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का भारी स्टाक मिला। 

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने दुकान पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि वहां से एक ट्रैक्टर ट्राली, प्लास्टिक कंटेनर आदि बरामद किया गया है।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी के जन्मदिन यानी 2 अक्टूबर से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर राष्ट्रीय स्तर का बैन लगाने वाली है। इस बैन से प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट्स, छोटे बॉटल, स्ट्रॉ और प्लास्टिक से बने दूसरे सामान का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को दिए गए भाषण में पीएम मोदी ने लोगों और सरकारी एजेंसियों से देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News