केरल : कोझिकोड अस्पताल में 12 वर्षीय लड़का भर्ती, निपाह वायरस से संक्रमित होने की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 06:19 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल के कोझिकोड में 12 वर्षीय एक लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसे निपाह वायरस संक्रमण जैसे लक्षण हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य सरकार ने निपाह के संदिग्ध संक्रमण की सूचना मिलने के बाद शनिवार देर रात स्वास्थ्य अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की। 

हालांकि, राज्य सरकार ने अब तक आधिकारिक तौर पर निपाह वायरस की मौजूदगी की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह कोझिकोड पहुंच सकती हैं।

दक्षिण भारत में निपाह वायरस बीमारी (एनआईवी) का पहला मामला केरल के कोझिकोड जिले में 19 मई 2018 को आया था। राज्य में एक जून 2018 तक इस संक्रमण से 17 मौतें हुई थीं और 18 मामलों की पुष्टि हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News