जम्मू-कश्मीर के राजौरी से 35 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 12:40 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से 35 करोड़ रुपये मूल्य की सात किलोग्राम हेरोईन के साथ एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि हेरोईन एक मिनी ट्रक में से जब्त की गयी। ट्रक को राजौरी कस्बे के निकट एक जांच चौकी पर पुलिसकर्मियों ने रोका था। एसएसपी ने बताया कि वाहन से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त हुआ। चालक तारिक अहमद गनी को गिरफ्तार करके उस पर मादक पदार्थ से जुड़े अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। चालक दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के बाचरो गांव का रहने वाला है।

 

कोहली ने कहा, ' पुलिस की सतर्कता ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप की तस्करी को नाकाम कर दिया।' उन्होंने इसी बड़ी सफलता करार दिया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और इस खेप से जुड़े स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News