सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने CBI को लिखा लेटर, AIIMS की जांच रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में भले ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों की टीम ने अपनी रिपोटर् सौंप दी है, लेकिन मृतक के पिता के वकील विकास सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर नई फॉरेंसिक टीम गठित करने की मांग की है।

वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने सीबीआई निदेशक को बुधवार को लिखे पत्र में फॉरेंसिक जांच टीम पर कई सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले को सीबीआई की ओर से गठित किसी अन्य फॉरेंसिक टीम के पास भेजा जाये। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के बारे में मीडिया में खबरें पढ़ रहे हैं। जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर भी टीवी पर बयान दे रहे हैं। हालांकि, बार-बार प्रयास के बाजवूद उन्हें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है। यदि लीक रिपोर्ट सही है तो यह अपर्याप्त सबूतों से पक्षपाती निष्कर्ष निकालने वाला है।


वकील ने कूपर अस्पताल की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट की खामियां गिनाते हुए कहा कि, हाल ही में डॉ. सुधीर गुप्ता ने कुछ मीडिया हाउसेज को रिपोर्ट लीक करते हुए कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या है। यह लोगों के मन में सवाल उठाने और दोषियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश है। सिंह ने डॉ. सुधीर गुप्ता के काम को अनैतिक और गैर-पेशेवर बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामलों को सीबीआई की ओर से गठित किसी और फॉरेंसिक टीम को रेफर किया जाए, ताकि कूपर अस्पताल की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट की सही और उचित जांच हो सके।

रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सशर्त जमानत दे दी। न्यायालय ने रिया को 10 दिन तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के दफ्तर में उपस्थित होने और जांच अधिकारियों के समक्ष पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। रिया के अलावा दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को बुधवार को जमानत दे दी गई है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News