NaMo App पर सर्वेःPM मोदी 5 चुनावी राज्यों पर ले रहे फीडबैक...लोगों से पूछा-3 सबसे फेवरेट नेता कौन?

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप पर एक सर्वे के माध्यम से 5 चुनावी राज्यों की जनता से उम्मीदवारों के चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर राय मांगी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल के आरंभ में विधानसभा चुनाव होने हैं। सर्वे में इन राज्यों की जनता से राज्य सरकार के प्रदर्शन को नंबर देकर आकलन करने, उनके विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दलों की कोई संभावित एकता, स्थानीय विधायक सहित अन्य मुद्दों पर विचार मांगे गए हैं। सर्वे में लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं, उनसे मिल रहे लाभों के बारे में भी लिखने को कहा गया है।

 

साथ ही यह भी पूछा गया है कि क्या राज्य व केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास की गति तेज होती है या नहीं। इस सर्वे के माध्यम से covid-19 टीकाकरण की स्थिति को लेकर भी जनता से राय मांगी गई है। इसके अलावा राज्य के 3 सबसे अधिक लोकप्रिय नेताओं के नाम भी मांगे गए हैं। एक सवाल यह भी पूछा गया है कि वह उम्मीदवार की जाति, उसके धर्म या फिर उसके काम के रिकॉर्ड को वरीयता देंगे। जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें पंजाब को छोड़कर सभी जगह भाजपा का शासन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News