आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी ने पुलिस कर्मी की राइफल छीन उसे गोली मारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 02:40 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के एक शिविर में आत्मसमर्पण कर चुके आतंकवादी ने पुलिस कर्मी से उसकी राइफल छीन उसी पर गोली चला दी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आतंकवादी की पहचान मोहम्मद अमीन मलिक के तौर पर हुई है जिसने कथित तौर पर दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में स्थित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के शिविर में कांस्टेबल अमजद खान से राइफल छीन उसी पर गोली चला दी।

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद आतंकवादी छीनी हुई राइफल के साथ शिविर में ही छिप गया। अधिकारियों ने बताया कि खान को घायल अवस्था में इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी को आत्मसर्पण करने के लिए मनाने का प्रयास किया और यहां तक उसके माता-पिता को भी बुलाया। 

 

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका जवाब सुरक्षा कर्मियों ने दिया। उन्होंने बताया कि त्राल के ही नागबल के रहने वाले मलिक ने 30 मई को 12बोर की राइफल के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News