सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे दो और नए जज, 13 फरवरी को लेंगे शपथ

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 06:57 AM (IST)

नई दिल्लीः न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार सोमवार, 13 फरवरी को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। शीर्ष अदालत की प्रशासनिक इकाई द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे न्यायमूर्ति बिंदल और न्यायमूर्ति कुमार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाएंगे। 

इससे पहले दिन में सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कुमार की उच्चतम न्यायालय में पदोन्नति को मंजूरी दी। दोनों न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में नौ महीने के बाद प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 34 हो जाएगी। दोनों न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत में नियुक्त करने का प्रस्ताव कोलेजियम ने 31 जनवरी को भेजा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News