Omicron Effect: अगले दो हफ्ते वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ने के मद्देनजर दो हफ्तों के लिए सभी सुनवाई ‘वर्चुअल' माध्यम से करने का रविवार को फैसला किया। शीर्ष न्यायालय प्रशासन ने रविवार शाम फैसले की घोषणा करते हुए एक परिपत्र जारी किया।

पत्र में कहा गया है कि शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई (हाईब्रिड सुनवाई) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करने वाला पहले जारी किया गया एक परिपत्र इस अवधि के लिए निलंबित रहेगा। उल्लेखनीय है कि एसओपी सात अक्टूबर 2021 को अधिसूचित किया गया था। परिपत्र में कहा गया है, ‘‘...तीन जनवरी से दो हफ्तों के लिए अदालतों में सभी सुनवाई सिर्फ वर्चुअल माध्यम से होगी।'' उच्चतम न्यायालय सर्दियों के अवकाश के बाद सोमवार से फिर से खुलने जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News