सुप्रीम कोर्ट के जजों ने पीएम केयर्स में दान किए 50-50 हजार रुपए, पीएम मोदी ने किया जताया आभार

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:01 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के विभिन्न राज्यों में कल से आज तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 386 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1637 हो गयी और मृतकों की संख्या 38 हो गयी है। इनमें मौत के तीन नये मामले हैं और कोरोना वायरस संक्रमित 132 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों के शानदार एवं प्रेरक पहल के लिये उनको धन्यवाद देता हूं । पीएम केयर्स फंड में उनके योगदान से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। ''
PunjabKesari
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिये प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के गठन की घोषणा की थी और देश के लोगो से इसमें योगदान देने की अपील की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News