हरीश रावत के बयान से नाराज सुनील जाखड़ दिल्ली रवाना, राहुल-प्रियंका के साथ करेंगे बैठक

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी पंजाब सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हरीश रावत के बयान से नाराज पूर्व पीपीसीसी प्रधान सुनील जाखड़ अब भी खफा है। सुनील जाखड़ को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक जाखड़ का दिल्ली जाने का कोई प्रोग्राम तय नहीं था, लेकिन बुधवार शाम को अचानक वे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच गए। वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहले से मौजूद थे, जो शिमला से लौटे थे। यहां से तीनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए। इस बारे में जाखड़ ने कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है।

 

बताया जा रहा है कि राहुल-प्रियंका गांधी चडीगढ़ एयरपोर्ट पर करीब एक घंटा रहे जिनकी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस तैनात रही, लेकिन इसके बावजूद पंजाब से कोई कांग्रेस नेता उन्हें मिलने नहीं पहुंचा। उनके आने की खबर जाखड़ के अलावा किसी अन्य पार्टी नेता को नहीं थी। वहीं राहुल-प्रियंका द्वारा जाखड़ को दिल्ली अपने साथ लेकर जाना पंजाब कांग्रेस में आगे और बड़े बदलाव की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है। जाखड़ निर्विवाद नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल दौरान उनकी कारगुजारी पर किसी ने उंगली नहीं उठाई थी।

 

2015 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दो माह पहले प्रदेश अध्यक्ष से हटाए जाने पर भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई थी, लेकिन अचानक प्रदेश प्रभारी हरीश रावत को निशाने पर लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी के संकेत दे दिए थे। बता दें कि रावत ने चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब सीएम पदद की शपथ से पहले कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस पर जाखड़ ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि जब चन्नी को कमान सौंपी जा रही है तो फिर सिद्धू का नाम क्यों। हालांकि रावत ने बाद में इस बयान पर सफाई भी दी थी लेकिन तब तक सियासी मुद्दा काफी गरमा चुका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News