पुणे एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त सुखोई-30 लड़ाकू विमान का टायर फटा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुणे हवाई अड्डे पर बुधवार दोपहर को एक सुखोई-30 एमकेआई विमान के उतरने के बाद उसका टायर फट गया जिससे रनवे पर कुछ समय के लिए अवरोध उत्पन्न हुआ। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन, लोहेगांव स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन से होता है जहां वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह वायु सेना के सुखोई विमान का बेस है। रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, “पुणे विमानतल पर एक सुखोई 30 एमकेआई विमान का टायर फट गया जिससे रनवे पर अवरोध पैदा हुआ। वायु सेना कर्मियों ने 30 मार्च को दोपहर में रिकॉर्ड समय में विमान को हटाने में सफलता पाई जिससे सिविल यातायात न्यूनतम समय के लिए बाधित हुआ।” इस संबंध में आगे की जानकारी मिलना बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News