सुखोई 30 MKI से ब्रह्मोस एयर मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने विस्तारित रेंज की ब्रह्मोस मिसाइल का गुरुवार को सुखोई लड़ाकू विमान से सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह परीक्षण कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरा और इसने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में लक्ष्य पर सटीक निशाना साध कर परीक्षण के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। विस्तारित रेंज की ब्रह्मोस मिसाइल का लड़ाकू विमान सुखोई से पहली बार परीक्षण किया गया है।

इसके साथ ही वायु सेना ने सुखोई विमान से जमीन और समुद्र में अत्यंत लंबी दूरी के लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधने की महारत हासिल करनी है। इस परीक्षण मैं वायुसेना , नौसेना, डीआरडीओ और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल ने बेहतर तालमेल तथा परस्पर सहयोग केबल पर परिणाम हासिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News