कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी है डीआरडीओ की 2-डीजी दवा: अध्ययन

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित की गई कोरोना वायरस की दवा 2-डियोक्सी-डी-ग्लूकोज़ (2-डीजी) को लेकर एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि यह कोविड-19 के सभी प्रकारों के खिलाफ प्रभावी है। प्रारंभिक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा कोशिकाओं में संक्रमण से प्रेरित साइटोपैथिक प्रभाव (सीपीई) को कम करती है और उन्हें खत्म होने से बचाती है।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 17 मई को डीआरडीओ के मुख्यालय में 2-डीजी दवा को लॉन्च किया था। इस दवा की पहली खेप जारी करते हुए केंद्र सरकार ने दावा किया है कि इस दवा से ढाई दिन में मरीज ठीक हो सकता है और इस दवा को लेने के बाद ऑक्सीजन की मांग को 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है।

इसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा एक जून को मध्यम से गंभीर कोरोना वायरस मरीजों के लिए सहायक चिकित्सा के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए प्रदान किया गया था। सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा की कीमत बाजार में 900 रुपए प्रति पाउच होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News