ऑनलाइन परीक्षा की मांग, 12वीं कक्षा के छात्रों का सांबा में प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:25 PM (IST)

साम्बा : 12 वीं की परिक्षाएं आनलाइन करवाने की मांग को लेकर साम्बा जिला के विभिन्न स्कूलों के 12वीं के छात्रों ने जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के सब-आफिस साम्बा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र आरुष दत्ता, आदित्य खजूरिया, पिं्रस पांडे, अनुराग सिंह, राघव खजूरिया, सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पूरी तरह से लाकडाऊन चलता रहा और उनके स्कूल भी नहीं लग पाएं है और ऐसे में आफलाइन पेपर लेने का कोई सवाल ही नहीं बन पाता है।

उन्होंने कहा कि 2 जी से आनलाइन कक्षाएं भी नहीं लग पाई है और ऐसे में अब छात्रों पर दबाव डालकर उन्हें ऑफलाइन पेपर देने के लिए विवश किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके ऑनलाइन पेपर ही लिए जाने चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो व सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News