असम समेत पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, उत्तर बंगाल भी कांपा, 6.4 तीव्रता...कई घरों में पड़ी दरार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट और 8 बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए।

PunjabKesari

ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए। क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए। सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई। भूकंप के झटकों के बाद गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दो तस्वीरें शेयर की है, जिससे नुकसान का आकलन किया जा सकता है।  

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News