संसद में उठी मांग, प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारियों को हटाने के नियमों पर कसी जाए लगाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में गुरुवार को इस बात पर चिंता जाहिर की गई कि निजी कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को कानूनी सहारा लेकर नौकरियों से हटाया जाता है इसलिए इस पर लगाम लगनी चाहिए।

 

बहुजन समाज पार्टी के नीतीश पाठक में नियम 377 के तहत यह मामला उठाया और कहा कि जिन कानूनों का सहारा लेकर युवाओं को नौकरी से हटाया जाता है उससे हजारों, लाखों लोगों की नौकरी खत्म की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री से इस मामले को गंभीरता से देखने का आग्रह करते हुए कहा कि इन स्थितियों से युवकों को सुरक्षा देने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News