रुपये को शतक लगाने से रोकें प्रधानमंत्री: कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर किया मोदी सरकार पर कटाक्ष

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब उन्हें रुपये को शतक लगाने से रोक लेना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने यह आरोप भी लगाया कि रुपये में गिरावट ने मोदी सरकार की विफलता का पर्दाफाश कर दिया है।सुप्रिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी से एक ही आग्रह है कि रुपये को शतक लगाने से रोक लें। 

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को नौ पैसे चढ़कर 81.58 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर पहुंच गयी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.45 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81.30 प्रति डॉलर के उच्चतम और 81.64 के निचले स्तर तक गया। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे चढ़कर 81.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सुप्रिया ने कहा कि मोदी सरकार ने रुपये को इतिहास में सबसे कमजोर किया और अब एक डॉलर के मुक़ाबले (रुपया) 82 पार करने पर तुला हुआ है। पिछले 12 महीनों में रुपये के मूल्य में 12 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है। उन्होंने दावा किया कि विदेशी मुद्रा भंडार पिछले एक महीने में 26 अरब डॉलर कम हुआ। पिछले एक साल में यह 642 अरब डॉलर से गिरकर 545.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। लगातार रुपये के गिरने से महंगाई और बढ़ी, कर्ज की किस्तें भी बढ़ीं।

उन्होंने प्रधानमंत्री के अतीत के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी की असीम अनुकम्पा से रुपया निरंतर कमजोर होते हुए इतिहास में सबसे कमज़ोर बन गया है और जो गिरती साख की बात करते थे, ना जाने किस गड्ढे में गोता खा रही आबरू को अब ढूंढ ही नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार, 26 मई, 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब एक डॉलर के मुक़ाबले रुपये का मूल्य 58.62 था जो अब बढ़कर करीब 82 रूपये तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News