'लक्ष्मीनगर में सेब की रेहड़ी लगाते थे स्टीव जॉब्स', राहुल के बयान पर लोगों ने कुछ यूं लिए मजे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए ओबीसी कार्यक्रम को संबोधित किया। जहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग सोशल मीडिया पर उनके मजे ले रहे हैं। राहुल ने तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोका कोला कंपनी का मालिक पहले मालिक शिकंजी बेचा करता था और मैकडॉनल्ड्स का मालिक अपने देश में ढाबा चलाता था। उनके इस बयान के बाद लोग अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी के इस बयान पर इतनी ज्यादा प्रतिक्रिया दी कि ट्विटर पर हैशटैग #accordingtorahulgandhi ट्रेंड करने लगा। कुछ लोगों ने राहुल के इस बयान के चलते Apple कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स को लक्ष्मीनगर में सेब की रेहड़ी लगाने वाला बता दिया। वहीं रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी को STD-PCO वाला बता दिया। कुछ और ऐसे ही मजेदार मीन्स हैशटैग पर देखने को मिले।


बता दें कि राहुल गांधी ने ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक साल में मोदी सरकार ने उद्योगपतियों को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है, लेकिन किसानों को एक रुपया नहीं दिया। उनकी कर्ज माफी नहीं होने वाली है।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए ओबीसी जाति को अपने पाले में करने की कोशिश में लगी है। इसी के लिए दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी वर्ग में स्किल की कमी नहीं है। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन नहीं दिया जाता।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News