अब ट्रेन के जरिए भी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच सकेंगे लोग, PM मोदी 17 जनवरी को करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity) को देखने गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया आने वाले पर्यटकों को ट्रेन यात्रा की सीधी सुविधा देने के लिए यहां नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का 17 जनवरी को उद्घाटन करेंगे। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा से मात्र करीब 5 कम दूरी पर स्थित इस पर्यावरण अनुकूल स्टेशन के निर्माण के लिए लिंक लाइन बिछाने में करीब 700 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। स्टेशन भवन को सौर ऊर्जा संचालन के अनुरूप बनाया गया है। पहले यह इलाका रेल संपर्क से रहित था।

 

ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ़्रंट से यहां के लिए पीएम मोदी ने गत 31 अक्तूबर को ही पानी से उड़ान भरने वाले 15 सीट वाले विमान की सी प्लेन सेवा (Sea Plane Service) की भी शुरुआत की थी। स्टेशन के उद्घाटन के बाद वहां से 8 रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया जाएगा। इनमे  केवड़िया को मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, वाराणसी, अहमदाबाद और वडोदरा आदि से सीधे जोड़ने वाली ट्रेन शामिल होंगी। ज्ञातव्य है कि  पीएम मोदी की पसंदीदा मानी जाने वाली स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी परियोजना को और विस्तृत बनाने के लिए इसके आस पास कई और पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे है। प्रतिमा केवड़िया के निकट नर्मदा नदी के साधु बेट पर स्थित है। वह से सरदार सरोवर नर्मदा बांध भी बिलकुल निकट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News