अगले तीन दिनों में राज्यों को मिलेंगी टीके की 48 लाख खुराकें: केंद्र

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 48 लाख और खुराकें दी जाएंगी। केंद्र ने नि:शुल्क श्रेणी और सीधी खरीद के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें मुहैया कराई हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 23 मई तक बर्बाद हुए टीकों समेत 20,00,08,875 खुराकों का इस्तेमाल हुआ है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लोगों को देने के लिए अब भी 1.80 करोड़ से ज्यादा (1,80,43,015) खुराकें हैं।'' मंत्रालय के अनुसार, ‘‘टीके की 48 लाख से ज्यादा (48,00,650) खुराकें भी आने वाली हैं और अगले तीन दिनों में सौंप दी जाएंगी।''

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क मुहैया कराने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों का सहयोग कर रहा है। इसके अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा टीके की सीधी खरीदारी के लिए भी मदद की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News