लोकतंत्र की बांहें मरोड़कर उसे एक व्यक्ति के कदमों में डाल दिया गयाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 07:15 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए राजद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पार्टी के तीन प्रत्याशी तय करने के लिए रांची की जेल में बंद लालू प्रसाद को ही सर्वसम्मति से अधिकृत कर दिया गया। आतंरिक लोकतंत्र की बांहें मरोड़कर फिर उसे एक व्यक्ति के कदमों में डाल दिया गया।

सुशील मोदी ने कहा कि उपचुनाव में पार्टी के तीन प्रत्याशी तय करने के लिए राजद के राज्य संसदीय बोर्ड और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठकों ने सिर्फ यही तय किया कि वह दोनों बोर्ड कोई नाम तय करने में सक्षम नहीं हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि सजायाफ्ता नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक की तरह ऐसे लोगों के पार्टी प्रमुख बनने पर भी रोक लगाई जा सकती है या नहीं। उन्होंने कहा कि इससे पहले जनता सजायाफ्ता नेताओं से टिकट पाए उम्मीदवारों को हरा कर अपना फैसला तो सुना ही सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News