जब ट्रैफिक जाम में फंसे जिला एसएसपी ,दुकानों को खोलने का समय बढ़ते ही उड़ी लॉकडाऊन की धज्जियाँ

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 08:00 PM (IST)

साम्बा (संजीव): जिले में दुकानों को खोलने का समय बढ़ते ही लॉकडाऊन की धज्जियाँ उड़ गई। अधिकांश दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार बिना मास्क के दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। वहीं जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग पर रोक के बावजूद वाहन खड़े रहे जिससे कई स्थानों पर आम दिनों की तरह ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होगई। सनद रहे कि गत दिवस जारी आदेश के अनुसार दुकानदारों और ग्राहकों को दुकानों के आगे वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं है लेकिन इसके बावजूद बाजारोंं में सडक़ों पर वाहन की कतारें लगी रही। हालत यह रही विजयपुर में तो खुद जिला एसएसपी शक्ति कुमार पाठक का वाहन और एस्कार्ट जिप्सी भी काफी देर जाम में फंसी रही।

 

बाद में एसएसपी के अगंरक्षकों ने खुद नीचे उतर कर जाम खुलवाया और वाहनों को निकाला। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई और कुछेक वाहनों के टायरों की हवा निकाली व वाहन चालकों कोचेतावनी देकर हटाया। बाद में इस संबंध में पूछे जाने पर एसएसपी शक्ति पाठक ने बताया कि इसे रोकने के लिए वाहन चालकों को भारी-भरकम चालान किया जाएगा और नियमित तौर पर एनाऊंसमेंट कर जागरूक किया जाएगा ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News