भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB जवान ने हवा में दागीं 200 से ज्यादा गोलियां, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा से लगी चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने शनिवार को हवा में 200 से अधिक गोलियां चला दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना जिले के दिघलबैंक थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पिल्टोला सीमा चौकी पर एसएसबी कैंप के भीतर हुई, जहां दोपहर के लगभग तीन बजे गोलियों की आवाज़ सुनाई दी और लगभग 45 मिनट तक गोलीबारी चलती रही। किशनगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा के अनुसार राजस्थान के निवासी जवान अभय कुमार ने कैंप के अंदर से इंसास राइफलें निकाल ली और हवा में गोली चलाना शुरू कर दिया।

 

झा ने कहा कि अभय कुमार के सहयोगियों द्वारा सूचित किए जाने पर कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के नेतृत्व में एसएसबी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जवान को काबू किया, जो मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार झा ने बताया कि जवान ने कैम्प के अंदर ही फायरिंग की है। एसएसबी 12वीं बटालियन के समादेष्टा से बात की गई है। मामले में एसएसबी जवान पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। पूर्व में भी इस तरह की घटना को जवान के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News