श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लगे ''आजादी'' और ''भारत विरोधी'' नारे, Video वारयल होने के बाद एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 01:11 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में  'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारे लगाए जाने का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा गया है कि कुछ लोग जुमे की नमाज अदा करने के बाद भारत विरोधी और आजादी के नारे लगा रहे है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

 
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑर्गेनाइजर वीकली ने जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, यह मस्जिद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के अधीन है जिस पर आतंक के फंड के मामले चल रहे हैं। मीरवाइज इस मस्जिद में हर जुमा को बयान करता है लेकिन 2019 से उसे जम्मू कश्मीर से खास दर्जे को हटाने के बाद से वह नजरबंद है। 
 

जानकारी के मुताबिक,  नारेबाजी के मुख्य आरोपी हवाल, नौहट्‌टा निवासी नबी भट्‌ट के बेटे बशारत नबी भट्‌ट को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस संबंध में आईपीसी की धारा 124A और 447 के तहत FIR संख्या 16/2020 के तहत नौहट्‌टा में मामला दर्ज भी किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News