श्रीहरिकोटाः रिसैट-2बीआर1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:02 PM (IST)

चेन्नईः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रडार ईमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह रिसैट-2बीआर1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती मंगलवार को शुरू कर दी। उपग्रह रिसैट-2बीआर1 का प्रक्षेपण पीएसएलवी-48 यान के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर किया जाएगा।

इसरो ने आज ट्वीट किया,‘‘श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रिसैट-2बीआर1 को प्रक्षेपित करने की उल्टी गिनता आज 1640 पर शुरू हो गई।''रडार ईमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह रिसैट-2बीआर1 से देश की सीमाओं की निगरानी आसान हो जाएगी और इसका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्य से किया जाएगा। इस बीच इसरो प्रमुख के सिवन ने उपग्रह रिसैट-2बीआर1 के प्रक्षेपण से पहले आज सुबह तिरुमला स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News