जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पकड़ा गया एसपीओ और उसका साथी

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 01:47 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह की शुरुआत में दो राइफल लेकर फरार हुए एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसके सहयोगी को बुधवार को कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा के कुछ घंटों बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

कुपवाड़ा के बोहीपोरा निवासी एसपीओ साकिब तांत्रे को भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल राशिद जरगर के निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात किया गया है, जो कुपवाड़ा के ओल्ड एमएलए हॉस्टल में रह रहे हैं। तांत्रे और उसका सहयोगी आरिफ अहमद मीर सोमवार सुबह लापता हो गए थे। 

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जरगर के आवास से दो राइफलें गायब थीं। एक अधिकारी ने बताया, "एसपीओ और उसके सहयोगी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News