सौरभ गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें, ममता बनर्जी बोलीं- हम लगातार संपर्क में

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 01:52 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली के भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने जाने पर कहा कि यह बंगाल के लिए विशेष दिन है। साथ ही उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली बंगाल का 'अपना लड़का' है। दरअसल ममता का बयान ऐसे समय में आया है जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि सौरभ अब राजनीति में भी कदम रख सकते हैं। हाल ही में सौरभ गांगुली ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी जिसके बाद से ऐसी अफवाहें उड़ी रही हैं।

 

ममता बनर्जी ने कहा कि सौरभ हमारा अपना लड़का है और हम दोनों एक-दूसरे से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हमने कल भी एक-दूसरे को मेसेज किया था। दुर्गा पूजा से पहले सौरभ मुझसे मिलने आए थे। मैं आगे भी उनसे बात करूंगी। वहीं शाह से मुलाकात पर सौरभ गांगुली ने कहा था कि वह पहली बार उनसे मिले हैं। सौरभ ने कहा था कि मैंने शाह से बीसीसीआई के अध्‍यक्ष के रूप में मेरी दावेदारी को प्रभावित करने के लिए कुछ नहीं कहा और न ही उन्‍होंने मुझसे अध्‍यक्ष चुने जाने पर इसके बदले में कुछ करने को कहा है। इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News