ये कैसी मजबूरी! बेटों ने सड़क पर किया पिता का दाह संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत में एक शख्स के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। पैसे की तंगी के चलते एक आदिवासी परिवार ने सड़क किनारे ही अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। 

 

एक अखबार में छपी खबर के अनुसार सूरत जिले में स्थित एना गांव में एक मजदूर का लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया। जब परिवार वाले उनके ​शव को  श्मशान घाट लेकर आए तो वहां उनसे फीस के तौर पर 2500 रुपये मांगे गए। आर्थिक तंगी के चलते परिवार इतने पैसे जुटा नहीं पाया तो उन्हे अंतिम संस्कार की इजाजत नहीं दे गई। 

 

मजबूरी में परिवार को लोगों ने लकड़ी लाकर सड़क के किनारे ही अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए मजदूर के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। लोगों का कहना है कि शव को सड़क पर जलाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News