पांच राज्यों में करारी हार के बाद एक्शन में सोनिया गांधी, सिद्धू समेत पांच राज्यों के PCC के अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी ने इन पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने इन प्रदेशों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहते हुए कहा कि प्रदेश इकाई का पुनर्गठन किया जाना है इसलिए इन सभी राज्यों को तत्काल इस्तीफा देना है।

गौरतलब है कि इन पांचों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे और इन चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा जबकि पार्टी को कम से कम चार राज्यों में जीत की उम्मीद थी। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा वाले उत्तर प्रदेश में पाटर्ी को महज दो सीटें मिली हैं। शेष चार राज्यों में भी पाटर्ी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News