मौत से ठीक पहले PA सुधीर सांगवान के सांथ डांस करती नज़र आई सोनाली फोगाट! एक ही कमरे में ठहरे थे दोनों
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिग बाॅस प्रतिभागी और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के दो दिन बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, मौत से पहले सोनाली का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही है।
वहीं सूत्रों के अनुसार, मौत से पहली रात सोनाली फोगाट और पीए सुधीर सांगवान गोवा में रिजॉर्ट के एक ही कमरे में थे। रात 12:00 बजे के बाद एक डांस बार में दोनों गए थे, वहां तीन-चार घंटे समय बिताने के बाद सोनाली की अचानक तबीयत खराब होने के बाद सुधीर सांगवान फिर से उन्हें रिजॉर्ट के कमरे में लेकर आ गया था और सुबह उन्हें डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी तरफ सोनाली का सामने आया डांस वीडियो कहां और कब का है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं सोनाली के भाई ने कहा कि इस वीडियो के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है। भाई का कहना है कि परिवार पोस्ट मॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी। सोनाली फोगाट के एक अन्य रिश्तेदार मोहिंदर फोगाट ने कहा कि परिवार ने इस शर्त पर पोस्ट मॉर्टम की अनुमति दी है कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें बताया कि पोस्ट मॉर्टम करने के बाद हमारी शिकायत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।