जम्मू कश्मीर: राजौरी में सेना के जवान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 09:03 PM (IST)

जम्मू,: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक शिविर में 24 वर्षीय एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाते समय जवान की मौत हो गई। राजौरी सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ जावेद इकबाल चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

 

उन्होंने कहा कि जवान ने अपने ऊपर कुछ गोलियां चलायीं जिनमें से एक उसके दिल के आरपार हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News