कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आए इतने नए केस, 0.44 प्रतिशत रही संक्रमण दर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 11:04 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है। सोमवार को सात मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई। 

कोविड मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में बिस्तर और अन्य चीजों की उपलब्धता सहित तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल' आयोजित की गई। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोपहर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। सिसोदिया के पास स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है। नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 2,007,175 हो गई है। मृतकों की संख्या 26,521 बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मामलों की संख्या 39 है जो सोमवार को 26 थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News