कश्मीर में स्नो पर चला बल्ला, क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 09:52 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में बर्फबारी जहां लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है वहीं लोग अब इसे एन्जवाॅय भी कर रहे हैं। घाटी में अपनी तरह की पहली स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई। इसका आयोजन जेएंडके सूपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया और स्थानीय लोगों की तरफ से इसे काफी अच्छा रिसपांस भी दिया गया।

PunjabKesari
एक खिलाड़ी गौहर रशीद ने कहा, विंटर स्पोटर्स के तहत यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। मुझे लगता है कि आगे भी इस तरह आयोजन होने चाहिे। इससे यूथ स्पोटर्स में भाग ले सकता है। 
सर्दियों में कश्मीर में भारी हिमपता होता है। कश्मीर में विंटर स्पोटर्स का आयोजन भी किया जाता है पर पहली बार इस तरह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई।

PunjabKesari

रशीद सादिक नाम के एक अन्य खिलाड़ी ने कहा, पहले हम बर्फबारी के दौरान घरों में बंद रहते थे पर अब सर्दियां भी खेलों से भरपूर हैं। स्नो क्रिकेट टूर्नज्ञमेंट से हम बाहर आकर खेलने का मौका मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News