तेज हवा चलने से दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI 307 तक पहुंचा...विजीविलटी भी पहले से बेहतर

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवा चलने से सोमवार को सुबह हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और दृश्यता भी बेहतर हुई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किए जाने के साथ ही, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में ही रही। हालांकि एक दिन पहले AQI 349 था, जिसमें आज सुधार दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), गुरुग्राम में 318, ग्रेटर नोएडा में 213, फरीदाबाद में 326 और नोएडा में 268 रहा।

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर में प्रदूषण रोकने के वास्ते लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। शहर में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने से प्रदूषक आंशिक रूप से फैल गए, जिससे दृश्यता में सुधार आया। न्यूनतम तापमान सोमवार को 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News