नौकरी की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं सूकास्ट के छात्र

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 08:50 PM (IST)


श्रीनगर: शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रिकल्चरल एंड साइंस श्रीनगरके छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन नौकरी के विकल्प पैदा करने में नाकाम है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कई 14-14 वर्षों से डिग्री लेकर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और उनके पास कोई नौकरी नहीं है।


सूकास्ट श्रीनगर ने वर्ष 2007 में बागवानी विभाग शुरू किया था और छात्रों से वादा किया था कि उन्हें बेहत्तर भविष्य मिलेगा। छात्रों ने कहा कि 800 उम्मीदवार अभी तक विभाग से पासआउट हो चुके हैं और वे सारे बेरोजगार हैं।  करीब 300 अंडर ग्रेज्यूएट, पोस्ट ग्रेज्यूएट और पीएचडी छात्र आज परिसर में जमा हुये और उन्होंने सूकास्ट प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि हमे नौकरी की जरूरत है और प्रशासन हमारी स्थिति पर आंख मूंद कर बैठा है। छात्रों ने कहा कि अब जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं , वे लोग हड़ताल पर रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News