मेक्सिको में हुआ छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेक्सिको के उत्तरी राज्य नुएवो लियोन के डेल नॉटर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। देश के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिनेगा डे फ्लोरेस के नगरपालिका में एक परिवहन कंपनी का यह छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोग सवार थे। नागरिक सुरक्षा निदेशक मिगुएल एंजेल पेरेल्स ने संवाददताओं को बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों में तीन महिला और तीन पुरुष सहित छह लोग थे।

यह विमान 1972 का पाइपर पीए-32 चेरोकी सिक्स था, जो लारेडो, टेक्सास का अमेरिकी पंजीकृत छोटा विमान था। पेरेल्स ने कहा, ‘‘परिवहन लाइन के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। वह एक ट्रैक्टर-ट्रेलर ऑपरेटर था, जब विमान ट्रैक्टर से टकराया उस समय वह व्यक्ति ट्रैक्टर में था। घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News