लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति नियंत्रण मेः लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 06:20 PM (IST)

श्रीनगरः सेना की 15वीं कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति नियंत्रण में हैं और सेना की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जनरल राजू ने यहां जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख और सीआरपीएफ महानिरीक्षक की मौजूदगी में संवाददाताओं को बताया‘‘ जहां तक पूर्वी लद्दाख का सवाल है तो वहां सभी अभियानों का संचालन सेना की 14 कोर रही है और हम भी उसका एक हिस्सा है। जहां तक मेरी जानकारी है तो स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा कि उस क्षेत्र में सेना की तरफ से जो भी करने की आवश्यकता थी वह हमने कर दिया है और आगे भी करने में सक्षम हैं। सेना को पता है कि इस तरह की आकस्मिक घटनाएं हो सकती हैं और उसी के अनुसार रणनीति अपनाई जा रही है तथा जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने हैं वे लिए जा रहे हैं।‘‘ उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा और कश्मीर घाटी में स्थिति नियंत्रण में हैं और हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि नियंत्रण रेखा से बाहर और घाटी में किसी तरह के दुस्साहस को अजांम नहीं देने दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News